Moradabad News: प्रेमी संग शादी की जिद पर अड़ी युवती को भाइयों ने बनाया बंधक, पुलिस ने दिलाया इंसाफ

अगवानपुर, मुरादाबाद। प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी एक युवती को उसके भाइयों ने बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। युवती ने एसएसपी को ट्वीट कर अपनी हालत की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को छुड़ाया और उसके प्रेमी व परिजनों को बुलाकर युवती को उनके साथ भेज दिया। मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस ने तीनों भाइयों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ विवाद

नगर के मोहल्ला सराय फारूक निवासी पूर्व सभासद की बहन साधना का पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ा तैय्या निवासी युवक गौरव (पुत्र वीर सिंह) से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब साधना बालिग हुई, तो उसने अपने परिवार के सामने गौरव से शादी करने की इच्छा जाहिर की। इस पर उसके तीनों भाई, मोनू, सचिन, और प्रिंस भड़क गए। भाइयों ने न सिर्फ युवती को बंधक बना लिया, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की।

यह भी पढ़े - Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर

एसएसपी को ट्वीट कर मांगी मदद

बंधक बनाए जाने के बाद साधना ने मौका पाकर एसएसपी को ट्वीट किया और अपने हालात की जानकारी दी। उसने बताया कि वह गौरव से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है। लेकिन उसके भाइयों ने इस बात को लेकर उसे घर में कैद कर लिया और बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, भाइयों ने उसके प्रेमी और ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी भी दी।

पुलिस ने दिलाई राहत

एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर युवती को छुड़ाया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह गौरव के साथ शादी कर अपनी ससुराल में रहना चाहती है। पुलिस ने गौरव और उसके परिवार को बुलाया और युवती को उनके साथ भेज दिया।

भाइयों पर मामला दर्ज

युवती ने अपनी और अपने प्रेमी के परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए तीनों भाइयों—मोनू, सचिन, और प्रिंस—के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने कहा कि युवती बालिग है और अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। युवती को उसकी इच्छा के अनुसार प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.