Noida News: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में पैरेंट्स, इमरजेंसी में बच्चों को भेजा गया घर

Noida School Bomb Blast Threat: नोएडा के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन और बच्चों के माता-पिता में दहशत फैल गई।

पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा

सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिन स्कूलों को धमकी दी गई है, उनमें हेरिटेज स्कूल और मयूर स्कूल शामिल हैं। सुरक्षा कारणों से स्कूलों को खाली करवाया गया और इमरजेंसी में बच्चों को घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में हत्या के मामले में सजा, पिता-पुत्र को आजीवन कारावास और जुर्माना

फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड ने संभाली कमान

फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और स्कूलों की गहन तलाशी ली गई। पुलिस ने बताया कि अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन पूरी जांच की जा रही है।

पैरेंट्स में दहशत, सुरक्षा को लेकर चिंता

धमकी के बाद स्कूलों में पहुंचे पैरेंट्स में भारी चिंता देखी गई। उन्होंने बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग की है। पुलिस साइबर टीम ई-मेल की जांच कर रही है ताकि धमकी देने वाले की पहचान हो सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.