मुरादाबाद: लिव-इन पार्टनर ने गला रेतकर की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

मुरादाबाद। उत्तराखंड के काशीपुर निवासी अंजली उर्फ आकांक्षा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके लिव-इन पार्टनर मोहित सैनी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की। भोजपुर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

हत्या का पर्दाफाश

शनिवार को एसपी सिटी कुंवर आकाश सिंह और एएसपी अमरिंदर सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि बुधवार को भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में सड़क किनारे एक महिला का शव मिला था। पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कराई, जिससे पहचान हुई। उत्तराखंड के काशीपुर की गड्डा कॉलोनी निवासी भूरा कश्यप ने शव की पहचान अपनी बेटी अंजली उर्फ आकांक्षा के रूप में की। उन्होंने नागफनी के बंगला गांव निवासी मोहित सैनी और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़े - मऊ में शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, मनोहारी झांकियों ने मोहा सबका मन

लिव-इन पार्टनर था हत्या का आरोपी

मोहित ने पूछताछ में कबूल किया कि वह अंजली के साथ बिना शादी किए लिव-इन में रह रहा था। पहले पति से नजदीकियां बढ़ने और अवैध संबंधों में खटास आने पर वह आकांक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची।

वारदात का तरीका

आरोपी ने बताया कि हत्या की योजना के लिए उसने 10 दिन पहले काशीपुर के छतारी चौराहे से उस्तरा खरीदा। 23 दिसंबर को वह मुरादाबाद आकर अपने दोस्त ओमकार शर्मा से मिला। अगले दिन उसने आकांक्षा को बाइक पर बिठाया और भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर के पास ले गया। वहां ओमकार ने आकांक्षा के हाथ पकड़े और मोहित ने उस्तरे से उसका गला रेत दिया।

पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों की कहानी

मोहित ने बताया कि जनवरी 2023 में अंजली अपने पति सद्दाम के साथ उसके घर किराए पर रहने आई थी। सद्दाम के कम आने की वजह से अंजली और मोहित के बीच अवैध संबंध बन गए। बाद में सद्दाम ने 31 दिसंबर 2023 को अंजली से झगड़ा कर उसे छोड़ दिया। इसके बाद मोहित और अंजली ने एक साथ रहना शुरू किया।

आकांक्षा के पहले पति शोएब से भी मिलने पर दोनों के बीच झगड़े होने लगे। इसी दौरान मोहित के माता-पिता उसकी शादी के लिए रिश्ते तलाशने लगे, जिससे मोहित आकांक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था।

आरोपियों की गिरफ्तारी

एसपी देहात ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल उस्तरा और बाइक बरामद कर ली गई है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस ने इस मामले को पूरी तरह सुलझा लिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.