- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- मऊ में शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, मनोहारी झांकियों ने मोहा सबका मन
मऊ में शोभा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, मनोहारी झांकियों ने मोहा सबका मन
मऊ: रविवार को मऊ में बरनवाल युवा मंच के तत्वावधान में गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस शोभा यात्रा में मऊ और आसपास के जिलों के बरनवंशी बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोग पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे नाचते-गाते चल रहे थे, जबकि मनोहारी झांकियां हर किसी को अपनी ओर खींच रही थीं।
शोभा यात्रा का मार्ग और झांकियां
सभी समितियों की सहभागिता
मऊ जनपद की सभी आठ समितियां, जैसे बरनवाल सेवा समिति कोपागंज, मधुबन, बहादुरगंज, घोसी, मोहम्मदाबाद, महाहर क्षेत्र, बरनवाल समाज मऊ और बरनवाल सेवा समिति मऊ, अपने-अपने बैनर तले अनुशासित ढंग से शोभा यात्रा में शामिल रहीं। ढोल की थाप पर महिलाएं नृत्य करती दिखीं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
विशिष्ट अतिथि और आयोजन की व्यवस्था
इस आयोजन में चेयरमैन फूलपुर रामाशीष बरनवाल, उत्तर प्रदेशीय बरनवाल वैश्य सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बरनवाल और पूर्व पीसीएस अधिकारी ईश्वर चंद्र बरनवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जनपदीय सभा के कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद बरनवाल ने अपने सहयोगियों के साथ पूरे आयोजन को व्यवस्थित रूप से संचालित किया।
बरनवाल युवा मंच का योगदान
बरनवाल युवा मंच के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों ने स्थानीय समितियों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस भव्य शोभा यात्रा ने पूरे क्षेत्र में एक दिव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण का निर्माण किया।