- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबाद: फेसबुक से दोस्ती, शादी का झांसा और डेढ़ साल तक दुष्कर्म का आरोप
मुरादाबाद: फेसबुक से दोस्ती, शादी का झांसा और डेढ़ साल तक दुष्कर्म का आरोप
मुरादाबाद। फेसबुक के जरिए दोस्ती करने के बाद रामपुर के एक युवक ने अमरोहा की युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण किया। युवती का आरोप है कि युवक ने ब्लैकमेल कर कई बार दुष्कर्म किया और 50 हजार रुपये भी वसूल लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर युवती के साथ अभद्रता की। पुलिस में शिकायत के बाद डीआईजी के आदेश पर आरोपी और उसके तीन अन्य साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
कैसे शुरू हुआ मामला
युवती ने आरोप लगाया कि इस दौरान आमिर ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने गलती स्वीकार करने का नाटक किया और फिर ब्लैकमेल करने लगा। उसने आत्महत्या की धमकी देकर युवती को चुप रहने पर मजबूर कर दिया। डर के कारण युवती ने किसी से शिकायत नहीं की, और आरोपी ने इस दौरान कई बार उसका शारीरिक शोषण किया।
50 हजार रुपये ऐंठने और अभद्रता का आरोप
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे 50 हजार रुपये भी ले लिए। 7 दिसंबर को उसने युवती को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन बुलाया, जहां उसने अभद्रता की। परेशान होकर युवती ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने आमिर को हिरासत में लिया।
समझौते का दबाव और धमकी
युवती ने आरोप लगाया कि अगले दिन आरोपी के भाई रईस अहमद और नादिल नाम के व्यक्ति उसके घर आए और समझौता करने का दबाव बनाने लगे। रईस ने उसे फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी।
एफआईआर दर्ज, जांच जारी
पीड़िता की शिकायत पर डीआईजी के आदेश से कोतवाली पुलिस ने आमिर अहमद, उसके भाई रईस, नादिल और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।