बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की महिला की हत्या, खेत में मिला शव

बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के लहसी गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या मामले का पुलिस ने 10 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार किया, जिसने महिला द्वारा फोन पर बात न करने और मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया।

लहसी गांव की रहने वाली मीना कुमारी (पत्नी स्व. परशुराम) की हत्या तब हुई, जब वह खेत में शौच के लिए गई थीं। हमलावर ने धारदार हथियार से गला काटकर महिला की हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के देवर राजू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़े - महाकुंभ 2025: प्रयागराज को अतिक्रमण मुक्त करने और सुरक्षा पुख्ता करने के सीएम योगी के निर्देश

पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, डिजिटल डेटा, और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से जांच की। अभियुक्त सर्वेश वर्मा (पुत्र राजेंद्र प्रसाद) को बेलहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया।

हत्या की वजह

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सर्वेश वर्मा मृतका से फोन पर बात करता था। मृतका ने उससे उधार भी लिया था। बार-बार फोन किए जाने से परेशान होकर महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और गांव में भी उसके खिलाफ बातें करने लगी।

इन घटनाओं से नाराज होकर सर्वेश ने महिला की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को जब मीना कुमारी खेत में अकेली थीं, तभी सर्वेश ने मौका पाकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सर्वेश ने गुस्से में यह अपराध किया। हत्या के बाद आरोपी ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.