- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की महिला की हत्या, खेत में मिला शव
बाराबंकी: मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज युवक ने की महिला की हत्या, खेत में मिला शव
बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र के लहसी गांव में महिला की धारदार हथियार से हत्या मामले का पुलिस ने 10 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने गांव के ही युवक को गिरफ्तार किया, जिसने महिला द्वारा फोन पर बात न करने और मोबाइल नंबर ब्लॉक करने से नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया।
पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम, डिजिटल डेटा, और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से जांच की। अभियुक्त सर्वेश वर्मा (पुत्र राजेंद्र प्रसाद) को बेलहरा नहर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया।
हत्या की वजह
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सर्वेश वर्मा मृतका से फोन पर बात करता था। मृतका ने उससे उधार भी लिया था। बार-बार फोन किए जाने से परेशान होकर महिला ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया और गांव में भी उसके खिलाफ बातें करने लगी।
इन घटनाओं से नाराज होकर सर्वेश ने महिला की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को जब मीना कुमारी खेत में अकेली थीं, तभी सर्वेश ने मौका पाकर धारदार हथियार से उन पर हमला कर उनकी हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सर्वेश ने गुस्से में यह अपराध किया। हत्या के बाद आरोपी ने फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।