- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मुरादाबाद
- मुरादाबादः पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
मुरादाबादः पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल, अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद। थाना मैनाठेर क्षेत्र में गोकशी की योजना बना रहे गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जब पुलिस और एसओजी की टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान
2. राहत उर्फ बिल्लाः निवासी सैद नगली, जिला अमरोहा।
इन दोनों बदमाशों पर पहले से करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बरामदगी
- दो अवैध तमंचे
- चार जिंदा कारतूस
- एक बाइक
- पशु काटने के उपकरण
एसपी ग्रामीण का बयान
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि गुरुवार आधी रात को सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर मैनाठेर क्षेत्र में गोकशी की योजना बना रहे हैं। सूचना पर मैनाठेर पुलिस और एसओजी टीम ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए।
अपराध का इतिहास
दोनों बदमाश पहले भी गोवंशीय पशुओं के कटान में गिरफ्तार हो चुके हैं। इनके खिलाफ गोकशी और अन्य आपराधिक मामलों में करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं। इलाज के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।