- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- रामपुर: नए साल के जश्न में झूम उठा शहर, रात 12 बजे गूंजे खुशी के नगमे
रामपुर: नए साल के जश्न में झूम उठा शहर, रात 12 बजे गूंजे खुशी के नगमे
रामपुर। नव वर्ष का स्वागत शहर ने धूमधाम और जोश के साथ किया। रात 12 बजते ही युवा थिरक उठे और आसमान रंगीन आतिशबाजी से जगमगा उठा। होटलों, पार्कों और घरों में सर्द मौसम के बीच नए साल का जश्न जोर-शोर से मनाया गया।
रात के 12 बजते ही पूरे शहर में धूम-धड़ाका शुरू हो गया। आतिशबाजी ने पूरे आसमान को रोशनी से भर दिया। युवाओं ने एक-दूसरे को गिफ्ट और शुभकामनाएं देते हुए जश्न का मजा लिया। मोबाइल पर बधाई संदेशों का सिलसिला भी देर रात तक चलता रहा। स्थानीय कारोबारी सोनू ने बताया कि अब लोग कार्ड की बजाय डिजिटल संदेश भेजना ज्यादा पसंद करते हैं।
परिवार संग सेलिब्रेशन की कमी महसूस की गई
रामपुर में त्योहार या नए साल का जश्न मनाने के लिए परिवारों के लिए उपयुक्त स्थल की कमी खली। इस वजह से कई परिवार नैनीताल जैसे हिल स्टेशन का रुख करते दिखे। रंजन कुमार ने बताया कि वह परिवार संग नैनीताल में नए साल का जश्न मनाकर 1 जनवरी की शाम को रामपुर लौटे।
शहर में नए साल का जश्न हर उम्र के लोगों के लिए खास रहा। युवाओं की उमंग और आतिशबाजी की चमक ने इस ठंडी रात को भी यादगार बना दिया।