मऊ: अवैध रूप से ले जायी जा रही 45 लाख की खांसी की दवाई बरामद

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में ट्रक के बीच में छुपाकर अवैध रूप से असम भेजी जा रही खांसी सिरप को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पकड़ लिया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि इसका इस्तेमाल नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में किया जाता है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर वाराणसी से असम को जा रहे आलू -प्याज लदे ट्रक को रुकवाया गया। तो बीच से लगभग 45 लाख रुपए मूल्य की एक खांसी की सिरप पाई गई।

जिसे व्यापक पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। फिलहाल उक्त सिरप की बिक्री सामान्य तौर पर काफी लिमिट रखी गई है। इसकी बिक्री के लिए एजेंसी वालों को भी एक लिमिट जारी कर दिए गए हैं।  उसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में दवा पकड़े जाने से किसी बड़े रैकेट के शामिल होना माना जा रहा है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया डीएम की सख्त कार्रवाई, हत्यारोपी की राइफल का लाइसेंस रद्द, हथियार जब्त

फिलहाल ट्रक को ड्राइवर सहित सरायलखंसी थाना में जमा कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त की गई दवाओं पर मुदित बैच नंबर के आधार पर सप्लायर का पता लगाते हुए उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.