Ballia News: बलिया डीएम की सख्त कार्रवाई, हत्यारोपी की राइफल का लाइसेंस रद्द, हथियार जब्त

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने हत्यारोपी बलजीत सिंह की लाइसेंसी राइफल का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दुबहर थाना पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई, जिसमें जमानत पर रिहा होने के बाद हथियार के दुरुपयोग की आशंका जताई गई थी।

दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी गांव में 25 अक्टूबर 2023 की रात जमीन विवाद के चलते यथार्थ विक्रम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बलजीत सिंह समेत अन्य आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच के बाद आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक की पिटाई के बाद मौत, दो साथी फरार

पुलिस ने जताई थी हथियार दुरुपयोग की आशंका

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बलजीत सिंह के पास एक लाइसेंसी राइफल थी, जो फिलहाल थाने के मालखाने में जमा है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बलजीत की जमानत की संभावना है, जबकि मृतक की मां रिंकी सिंह और आरोपियों के बीच अब भी तनाव बना हुआ है। अगर जमानत के बाद बलजीत हथियार हासिल करता, तो इसके दुरुपयोग की संभावना रहती।

डीएम ने लाइसेंस निरस्त कर दिया

थाने की रिपोर्ट पर सीओ, एएसपी और एसपी ने सहमति जताते हुए डीएम को लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भेजी, जिसके आधार पर जिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्त कर दिया और राइफल को जब्त करने का आदेश दिया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.