- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मथुरा
- लहंगा पहनकर विवाहित प्रेमिका को भगाने पहुंचा प्रेमी, मना करने पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
लहंगा पहनकर विवाहित प्रेमिका को भगाने पहुंचा प्रेमी, मना करने पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। हरियाणा के पलवल निवासी उमेश (28) अपनी विवाहित प्रेमिका रेखा (30) को भगाने के इरादे से उसके गांव पहुंचा। पहचान छुपाने के लिए उसने लहंगा पहनकर महिला का भेष बना लिया। लेकिन जब प्रेमिका ने उसके साथ जाने से इनकार किया, तो उसने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
भागने की कोशिश में प्रेमी भी गंभीर रूप से घायल
महिला और प्रेमी दोनों अस्पताल में भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने सत्तर प्रतिशत से अधिक झुलसी महिला और घायल उमेश को पहले फरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण दोनों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
छह महीने पहले महिला को भगा ले गया था प्रेमी
पुलिस के अनुसार, उमेश और रेखा के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। उमेश, रेखा की जेठानी का भाई है, इसलिए उसका घर आना-जाना था। 31 अगस्त 2023 को वह रेखा को भगाकर ले गया था, लेकिन परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 10 फरवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से रेखा को बरामद किया था।
परिवार के दबाव के चलते प्रेमिका ने कर लिया था किनारा
रेखा के घर लौटने के बाद परिवार ने उस पर कड़ी बंदिशें लगा दी थीं। उसने भी उमेश से संपर्क तोड़ दिया था। इससे नाराज होकर उमेश मंगलवार को पेट्रोल की बोतल लेकर अपने दोस्त की बाइक से रेखा के गांव पहुंचा और छत के रास्ते उसके घर में घुस गया। जब उसने रेखा को साथ चलने के लिए कहा और उसने इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर उसने पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।
फरह थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना की तहरीर अभी तक नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।