Bijnor News: चार दिन से लापता युवती की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

बिजनौर। थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव इटावा निवासी महेंद्र सिंह की पुत्री के चार दिन से लापता होने के मामले में परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। युवती की बरामदगी न होने से नाराज परिजनों और गांववालों ने थाना कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय का घेराव कर कड़ी नारेबाजी की और जल्द से जल्द युवती की बरामदगी की मांग की।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों के मुताबिक, आठ मार्च को एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जब उन्होंने इस घटना की शिकायत बेगावाली चौकी पर दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर परिजनों और गांववालों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: कक्षा तीन की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला ट्यूशन शिक्षक गिरफ्तार

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

थाने में हंगामे के बाद परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और युवती की जल्द बरामदगी की मांग की। एसपी ने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही युवती को बरामद कर लेगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

इस घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.