- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मथुरा
- मारपीट का वीडियो वायरल, शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड
मारपीट का वीडियो वायरल, शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सस्पेंड

मथुरा: छाता कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बहरावली में शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दोनों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) और जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्रवाई की है।
पानी की बोतल से शुरू हुआ विवाद, मारपीट तक पहुंचा मामला
https://twitter.com/sirjistp/status/1905238374480216469?t=UuiAb7vNwKzkCP_uqi7NYA&s=19
जांच के बाद हुई कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए सुनील दत्त ने जांच के आदेश दिए। रिपोर्ट में सामने आया कि शिक्षिका पूर्व में भी विवादों में रह चुकी हैं और मारपीट की घटना में भी उनकी संलिप्तता पाई गई। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने प्रिया तिवारी को निलंबित कर दिया और उन्हें खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय, छाता से संबद्ध कर दिया।
साथ ही, मामले की अंतिम जांच के लिए खंड शिक्षाधिकारी गोवर्धन और मथुरा की संयुक्त समिति को निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्रवती को निलंबित कर दिया है। फिलहाल, प्रशासन मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।