बिना नम्बर की स्कार्पियो से बरामद हुआ 50 किलो गांजा

मथुरा। मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए मथुरा पुलिस ने बिना नम्बर की स्कार्पियो गाडी से 50 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें गोली लगने से दोनों तस्कर घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ मांट क्षेत्र में शाम के समय राधा रानी अंडरपास के पास सर्विस रोड पर हुई।

मुठभेड़ में घायल हुए वीरेंद्र गुर्जर पुत्र विक्रम सिंह निवासी निठारी सेक्टर 31 नोएडा तथा धर्मेन्द्र यादव पुत्र स्व शिवदयाल सिंह निवासी नगला बली थाना एका जिला फिरोजाबाद को स्कार्पियो गाडी में रखे कुल 50 किलो गांजे, दो तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस बरामद किये।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: प्रयागराज में इंटर के छात्र की नृशंस हत्या, गंगा किनारे मिला शव

कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना मांट, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एसओजी प्रभारी मथुरा, उप निरीक्षक भुवनेश कुमार दीक्षित चौकी प्रभारी मांट टोल प्लाजा थाना मांट, उप निरीक्षक शरद त्यागी चौकी प्रभारी बारहमासी थाना मांट आदि शामिल थे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.