मैनपुरी: नौकरी दिलाने का झांसा देकर 42 लाख ऐंठने वाला बाबू निलंबित

मैनपुरी। जिले के आयुर्वेदिक विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले बाबू प्रशांत शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है।

थाना कोतवाली में प्रशांत शुक्ला के खिलाफ कई लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे धन वसूला। भ्रष्टाचार की इन शिकायतों के बाद विभागीय जांच शुरू की गई। जांच में प्रशांत शुक्ला पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके बाद उन्हें निलंबित करते हुए एटा के आयुर्वेदिक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

यह भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: अवैध मिट्टी खनन करते पकड़े गए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली, एसडीएम ने की कार्रवाई

प्रशांत शुक्ला पर ओम बहादुर विक्रम, प्रमोद और विनोद समेत कई लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गहन जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.