लखीमपुर खीरी: अवैध मिट्टी खनन करते पकड़े गए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली, एसडीएम ने की कार्रवाई

लखीमपुर खीरी के सिंगाही क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम निघासन राजीव निगम ने दुधवा नेशनल पार्क के पास बफर जोन में छापा मारकर अवैध खनन में लगी एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर जब्त कर लिया।

एसडीएम को सूचना मिली थी कि सिसैया गांव में दुधवा नेशनल पार्क के बफर जोन के पास अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसडीएम राजीव निगम ने सिंगाही पुलिस के साथ मौके पर छापा मारा। प्रशासनिक टीम को आते देख खनन में लगे लोग जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़े - New Year 2025: लखनऊ में धूमधाम से हुआ नए साल 2025 का स्वागत

वाहन सीज, होगी सख्त कार्रवाई

एसडीएम ने जब्त की गई जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज कर सिंगाही पुलिस के सुपुर्द कर दिया। उन्होंने बताया कि खनन में शामिल लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खनन का सिलसिला जारी

इसके बावजूद इलाके में अवैध खनन की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। थाना सिंगाही क्षेत्र के मोतीपुर इलाके में भी बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी और बालू खनन हो रहा है। तीन दिन पहले एसडीएम ने मोतीपुर पुल के नीचे बालू खनन में लगी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर सीज किया था।

प्रशासन सख्त

एसडीएम राजीव निगम ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी गतिविधियों पर प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.