- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- योगी सरकार का बड़ा तोहफा: UP में 63 तहसीलदार बने उपजिलाधिकारी
योगी सरकार का बड़ा तोहफा: UP में 63 तहसीलदार बने उपजिलाधिकारी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने 63 तहसीलदारों को पीसीएस संवर्ग में प्रोन्नत कर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पद पर तैनाती दी है। नियुक्ति विभाग ने गुरुवार को ही इन अधिकारियों की नई तैनाती का आदेश जारी कर दिया।
इसके अलावा, कर्म सिंह को एसडीएम सुल्तानपुर, तिमराज सिंह को एसडीएम बलिया, नरेंद्र कुमार यादव को एसडीएम बांदा, राधेश्याम शर्मा को एसडीएम कानपुर, अशोक कुमार सिंह को एसडीएम मऊ, विजय यादव को एसडीएम महाराजगंज, सुबोध मणि शर्मा को एसडीएम प्रतापगढ़ और भूपाल सिंह को एसडीएम आजमगढ़ बनाया गया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनाती
विकास कुमार पांडे को एसडीएम सहारनपुर, प्रकाश सिंह को एसडीएम बहराइच, कर्मवीर को एसडीएम वाराणसी, हर्षवर्धन को एसडीएम रामपुर, रामाश्रय को एसडीएम बिजनौर, सतीश कुमार को एसडीएम मेरठ, केशव प्रसाद को एसडीएम मैनपुरी। लालता प्रसाद को एसडीएम बुलंदशहर बनाया गया है।
इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।