Hapur News: मोहजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहे थे दो लाख

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पूरा मामला गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां दोताई निवासी कारोबारी कासिम पुत्र शराफत ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि एक महिला ने उसे मोहजाल में फंसा कर शारीरिक संबंध बनाए और उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी वीडियो वायरल करने और पुलिस में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे दो लाख रुपये की मांग करने लगे।

यह भी पढ़े - Hardoi News: प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आसिया पत्नी इमरान (निवासी बामनखेड़ी, अमरोहा) और जाहिद पुत्र मुन्ने (निवासी मोहल्ला आदर्शनगर, गढ़मुक्तेश्वर) को मेरठ रोड दोताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला व्यापारी व संपन्न व्यक्तियों को टारगेट करती थी और नजदीकियां बनाकर उनका अश्लील वीडियो तैयार कर लेती थी। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती थी।

इस केस में भी आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 40 हजार रुपये पहले ही वसूल लिए थे। वहीं, गिरफ्तार किया गया जाहिद इस ब्लैकमेलिंग में मीडियेटर का काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं और अन्य तथ्यों पर जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.