- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हापुर
- Hapur News: मोहजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रह...
Hapur News: मोहजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली महिला समेत दो गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहे थे दो लाख

Hapur News: गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नगदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आसिया पत्नी इमरान (निवासी बामनखेड़ी, अमरोहा) और जाहिद पुत्र मुन्ने (निवासी मोहल्ला आदर्शनगर, गढ़मुक्तेश्वर) को मेरठ रोड दोताई नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी महिला व्यापारी व संपन्न व्यक्तियों को टारगेट करती थी और नजदीकियां बनाकर उनका अश्लील वीडियो तैयार कर लेती थी। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम ऐंठी जाती थी।
https://twitter.com/hapurpolice/status/1905218867816804813?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1905218867816804813%7Ctwgr%5E4c71f5da0c3568199e0b82b36fea7012a6d4bb18%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.purvanchal24.com%2Futtar-pradesh%2Ftwo-arrested-including-a-woman-who-blackmailed-by-trapping-in%2Farticle-23021
इस केस में भी आरोपियों ने पीड़ित से 2 लाख रुपये की मांग की थी, जिसमें से 40 हजार रुपये पहले ही वसूल लिए थे। वहीं, गिरफ्तार किया गया जाहिद इस ब्लैकमेलिंग में मीडियेटर का काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें प्राप्त हुई हैं और अन्य तथ्यों पर जांच जारी है।