- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: हंसखेड़ा चौकी पर महिला ने जड़ा ताला, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ: हंसखेड़ा चौकी पर महिला ने जड़ा ताला, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र स्थित हंसखेड़ा पुलिस चौकी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला ने चौकी के बाहर ताला जड़ दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यही नहीं, यह वीडियो महिला ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है।
इससे पहले भी, 8 नवंबर 2024 को महिला द्वारा चौकी परिसर में चाकू लहराते हुए वीडियो बनाने और उसे वायरल करने का मामला सामने आ चुका है। महिला पर पहले भी शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की जा चुकी है।
एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि वायरल वीडियो कितना पुराना है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पारा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चौकी पर ताला लगाने की इस हरकत को गंभीरता से लिया जा रहा है।