बलिया : आंधी-तूफान से उजड़ गया मंच, फिर भी नहीं डिगे आंदोलनकारी, बोले- लड़ेंगे, हक लेकर रहेंगे

बलिया। तेज आंधी और बारिश ने गोंड समाज के आंदोलनकारियों का मंच उजाड़ दिया। टेंट उड़ गया और पेड़ की डाल मंच पर गिर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गोंड समाज के लोग बाल-बाल बचे और इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शासनादेश के तहत दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर गोंड जनजाति को प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना लगातार 75वें दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर पहुंचे पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक एवं छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि गोंड समाज के युवाओं का सब्र अब जवाब दे रहा है। उन्होंने कहा, "विपरीत मौसम में भी गोंड समुदाय अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन प्रशासन की संवेदनहीनता निराशाजनक है।"

यह भी पढ़े - बलिया और गाजीपुर को मिली एक और स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय सारणी

उन्होंने यह भी कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण गोंड समाज के छात्र न तो छात्रवृत्ति के पात्र बन पा रहे हैं और न ही सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। ऐसे में यह आंदोलन पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा।

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो 21 अप्रैल 2025 को 'जेल भरो आंदोलन' की शुरुआत की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तारी देंगे।

धरना स्थल पर संजय गोंड, विक्रम गोंड, सुरेश शाह, कन्हैया गोंड, शिवजी गोंड, ऋतिक गोंड और शंकर गोंड सहित कई आंदोलनकारी पूरी दृढ़ता के साथ डटे रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ghaziabad News: "तुझे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे" पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने Ghaziabad News: "तुझे टुकड़े-टुकड़े कर मछलियों को खिला देंगे" पत्नी और प्रेमी की धमकी से डरा पति पहुंचा थाने
गाजियाबाद (यूपी): मुरादनगर थाना क्षेत्र के खीराजपुर निवासी अब्दुल कादिर ने अपनी पत्नी समर जहां और उसके कथित प्रेमी फरमान...
सिगनल विभाग ने चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह
Ballia News: नदी किनारे अंग्रेजी और देशी शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर, सहतवार पुलिस की बड़ी कार्रवाई
अब हडपसर तक चलेगी गाजीपुर से चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बदला स्टेशन
चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन चैंपियनशिप-2025 का सफल आयोजन, सनबीम बलिया बना साक्षी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.