- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : आंधी-तूफान से उजड़ गया मंच, फिर भी नहीं डिगे आंदोलनकारी, बोले- लड़ेंगे, हक लेकर रहेंगे
बलिया : आंधी-तूफान से उजड़ गया मंच, फिर भी नहीं डिगे आंदोलनकारी, बोले- लड़ेंगे, हक लेकर रहेंगे

बलिया। तेज आंधी और बारिश ने गोंड समाज के आंदोलनकारियों का मंच उजाड़ दिया। टेंट उड़ गया और पेड़ की डाल मंच पर गिर पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि गोंड समाज के लोग बाल-बाल बचे और इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शासनादेश के तहत दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर गोंड जनजाति को प्रमाण-पत्र जारी करने की मांग को लेकर धरना लगातार 75वें दिन भी जारी रहा।
उन्होंने यह भी कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण गोंड समाज के छात्र न तो छात्रवृत्ति के पात्र बन पा रहे हैं और न ही सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। ऐसे में यह आंदोलन पूरी ताकत के साथ जारी रहेगा।
ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही जाति प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो 21 अप्रैल 2025 को 'जेल भरो आंदोलन' की शुरुआत की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग गिरफ्तारी देंगे।
धरना स्थल पर संजय गोंड, विक्रम गोंड, सुरेश शाह, कन्हैया गोंड, शिवजी गोंड, ऋतिक गोंड और शंकर गोंड सहित कई आंदोलनकारी पूरी दृढ़ता के साथ डटे रहे।