वितुल कुमार बने सीआरपीएफ के नए महानिदेशक

लखनऊ। केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी वितुल कुमार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। वितुल कुमार, उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। वह मौजूदा महानिदेशक अनीश दयाल सिंह का स्थान लेंगे।

31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है मौजूदा डीजी का कार्यकाल

सीआरपीएफ प्रमुख अनीश दयाल सिंह का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि अनीश दयाल सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद, वितुल कुमार नियमित पद पर नियुक्ति होने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सीआरपीएफ महानिदेशक का कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़े - लखनऊ विश्वविद्यालय मेस में पैर से धोए जा रहे आलू, वीडियो हुआ वायरल

विशेष अनुभव के साथ नियुक्ति

वितुल कुमार को केंद्रीय सुरक्षा बलों में लंबे अनुभव और कुशल नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उनकी नियुक्ति से सीआरपीएफ में प्रभावी नेतृत्व की उम्मीद की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.