- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ विश्वविद्यालय मेस में पैर से धोए जा रहे आलू, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ विश्वविद्यालय मेस में पैर से धोए जा रहे आलू, वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कैंपस से जुड़ा एक और विवादित वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में मेस का एक कर्मचारी आलू को पैर से धोते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो होमी जहांगीर भाभा छात्रावास का है। घटना को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।
छात्रों में नाराजगी
यह वीडियो लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस के होमी जहांगीर भाभा छात्रावास का बताया जा रहा है इसमें मेस कर्मचारी को आलू धोते पैरों से देखा जा सकता है । छात्रों द्वारा प्रशासन से इस मामले में करवाई करने की मांग की जा रही है । @lkouniv pic.twitter.com/3PZicHCfSy
— LU Updates (@luupdates_) January 5, 2025
हाल के विवादों ने बढ़ाई चिंताएं
यह पहली बार नहीं है जब विश्वविद्यालय विवादों में आया है। कुछ दिन पहले ही न्यू कैंपस के एडिशनल प्रॉक्टर का हवा में फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, उस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने एडिशनल प्रॉक्टर से लिखित स्पष्टीकरण मांगा था। इस मामले में पुलिस भी जांच कर रही है।
प्रशासन का बयान
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि मेस कर्मचारी द्वारा आलू को पैर से धोने का वायरल वीडियो प्रशासन के संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।