UPSC Civil Services Result 2024: उत्तर प्रदेश के होनहारों ने लहराया परचम, अभ्युदय योजना के 13 छात्रों की सफलता

लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम में उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं ने एक बार फिर अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है। हालांकि इस बार लखनऊ से कोई उम्मीदवार टॉप 10 में नहीं पहुंचा, लेकिन राज्य की बेटियों और बेटों ने मेरिट सूची में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

टॉपर्स में यूपी की बेटियां और बेटे

प्रयागराज की शक्ति दूबे ने ऑल इंडिया टॉप कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। फिलहाल वे दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थीं। वहीं कन्नौज के मयंक त्रिपाठी ने 10वीं रैंक प्राप्त की है। गोरखपुर के एसडीएम शिवम सिंह ने लगातार दूसरी बार परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए 73वीं रैंक हासिल की।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: युवक की थाने में बेरहमी से पिटाई, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

लखनऊ से कुमुद मिश्रा ने 69वीं रैंक प्राप्त की, जबकि प्रशांत सिंह ने 102वीं रैंक के साथ अपने चौथे प्रयास में सफलता पाई। जौनपुर निवासी प्रशांत सिंह ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और युवाओं को मेहनत और धैर्य के साथ लक्ष्य पर डटे रहने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के 13 होनहार सफल

राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना’ से पढ़ाई करने वाले 13 छात्रों ने भी UPSC में सफलता हासिल कर योजना की सार्थकता साबित की। इनमें शामिल हैं:

शगुन कुमार (हापुड़) – 100वीं रैंक

मयंक बाजपेई (सीतापुर) – 149वीं रैंक

आयुष जायसवाल (बरेली) – 178वीं रैंक

अदिति दुबे (लखनऊ) – 180वीं रैंक

सौम्या शर्मा (प्रतापगढ़) – 218वीं रैंक

प्रतीक मिश्रा (प्रयागराज) – 234वीं रैंक

आंचल आनंद (गौतमबुद्ध नगर) – 399वीं रैंक

अश्वनी शुक्ला (जालौन) – 423वीं रैंक

उदित कुमार सिंह (प्रयागराज) – 668वीं रैंक

दिशा द्विवेदी (लखनऊ) – 672वीं रैंक

मनीष कुमार (लखनऊ) – 748वीं रैंक

हिमांशु मोहन (अयोध्या) – 821वीं रैंक

नैन्सी सिंह (लखनऊ) – 970वीं रैंक

शक्ति दूबे: मेहनत और लगन की मिसाल

UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दूबे ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री में एमएससी किया है। उनके पिता देवेंद्र द्विवेदी प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस विभाग में पेशकार हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन युवाओं की सफलता उत्तर प्रदेश की प्रतिभा और परिश्रम का प्रमाण है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये अधिकारी “नेशन फर्स्ट” की भावना के साथ देश की सेवा करेंगे और “विकसित भारत” के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.