Jaunpur News: युवक की थाने में बेरहमी से पिटाई, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक को एक युवक की थाने में बेरहमी से बेल्ट से पिटाई करने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक युवक को खंभे से सटाकर बेल्ट से पीटते नजर आ रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़े - Ballia News: मिड-डे मील फंड के उपयोग पर BSA सख्त, BEO और प्रधानाध्यापकों को 3 दिन का अल्टीमेटम

आरोप है कि पीड़ित युवक ने किसी कार्य को करवाने के लिए थाना प्रभारी को धन दिया था। जब वह काम नहीं हुआ और युवक ने पैसे वापस मांगे, तो प्रभारी निरीक्षक ने कथित रूप से उसकी बेरहमी से पिटाई की।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.