UP Teacher Transfer: बेसिक शिक्षा परिषद में तबादलों का आदेश जारी, लंबे समय से उठ रही थी मांग

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए तबादलों का आदेश जारी हो गया है। शासन ने आदेश जारी कर परस्पर स्थानांतरण की अनुमति दे दी है। शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए परिषद जल्द ही विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा।

ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान

तबादले के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। हालांकि, सत्र के बीच में किसी भी परिस्थिति में स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े - पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार: "साहब, मेरी मदद कीजिए! 18 साल में 25 बार भाग चुकी है पत्नी"

प्राथमिक विद्यालयों के लिए नियम

प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण नहीं होता है। इसलिए अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के दौरान भाषा, विज्ञान, या गणित विषय की कोई बाध्यता नहीं होगी।

sdf-1(85451148842851)sdf-2(85451218929213)sdf-3(85451254724497)sdf-4(85451297848772)sdf-5(85451319005643)

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए नियम

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण होता है, जिससे वहां विषयवार शिक्षकों की तैनाती अनिवार्य है। शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने और विषय आधारित शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए, केवल समान विषय और समान पद वाले शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

शासन के निर्देश के अनुसार, परिषद स्थानांतरण प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी करेगा। इस आदेश से शिक्षकों के बीच खुशी का माहौल है, क्योंकि यह लंबे समय से उनकी मांग थी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.