Lucknow News: साप्ताहिक बाजार में दरोगा और पटरी दुकानदारों में विवाद, मारपीट और अभद्रता के आरोप, कार्रवाई की मांग तेज

लखनऊ। साउथ सिटी अंडरपास के पास बुधवार को लगे साप्ताहिक बाजार के दौरान यातायात जाम को खुलवाने पहुंचे आशियाना थाने के दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल और पटरी दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। दुकानदारों ने दरोगा पर डंडे से मारपीट और दुकानों का सामान फेंकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले की जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद दुकानदारों ने प्रदर्शन खत्म किया।

यह भी पढ़े - बलिया: सीएम युवा उद्यमी योजना के 661 ऋण आवेदन लंबित, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

पटरी दुकानदार मनीष गुप्ता ने बताया कि हर रविवार और बुधवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। बुधवार रात दरोगा लक्ष्मण अग्रवाल बुलेट से पहुंचे और दुकानदारों से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से पीटना शुरू कर दिया और कई दुकानों का सामान इधर-उधर फेंक दिया। महिला दुकानदारों से भी अभद्रता किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसी के चलते दुकानदारों में भारी आक्रोश फैल गया।

व्यापारी संगठनों का हस्तक्षेप

घटना की जानकारी पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित सक्सेना अन्य व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि अंडरपास के पास जाम की सूचना मिलने पर दरोगा मौके पर पहुंचे थे, जहां विवाद हो गया। दुकानदारों के लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, और जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.