UP School News: भीषण गर्मी के चलते बदला स्कूलों का समय, 25 अप्रैल से लागू होंगी नई टाइमिंग्स

UP News। उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे नए समय का कड़ाई से पालन करें।

नई स्कूल टाइमिंग

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 25 अप्रैल से अग्रिम आदेश तक स्कूलों का संचालन सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा। वहीं, शिक्षकों को सुबह 7:30 से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना होगा। शिक्षक बच्चों की छुट्टी के बाद शेष शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़े - UP News: रायबरेली की लालगंज कृषि मंडी में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

निजी स्कूलों के लिए स्वतंत्रता

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की प्रबंध समिति अपने विद्यालय संचालन के समय को लेकर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का तत्काल पालन सुनिश्चित कराएं और भीषण गर्मी में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.