UP News: रायबरेली की लालगंज कृषि मंडी में भीषण आग, लाखों का सामान खाक

रायबरेली। लालगंज की कृषि उत्पादन मंडी समिति में गुरुवार रात करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से आलू-प्याज की दुकानों में लगी, जिसने तेजी से कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में करीब 11 दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है।

एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आग से चांद मोहम्मद, रामबाबू सोनकर, सुरेश सोनकर, शुबराती, मोहम्मद इरशाद, रिजवान, अनिल, रहमत अली की दुकानों को गंभीर नुकसान हुआ है। इसके अलावा सुनील, सुरेश वर्मा और नीलम की दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं।

यह भी पढ़े - Ballia News: पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को दस्तावेज लेखक संघ और स्टांप विक्रेताओं ने दी श्रद्धांजलि, की सख्त सजा की मांग

घटना में करीब 20 से 25 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। चांद मोहम्मद की पिकअप और बाइक भी आग में जलकर खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना की जानकारी मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा, रोहित सोनी, मृत्युंजय बाजपेई, अप्पू शर्मा और शिवम गुप्ता मौके पर पहुंचे और व्यापारियों को हर संभव सहायता प्रदान की।

मंडी विभाग के डीडीसी राजीव कुमार ने सचिव अतुल मिश्रा के साथ मौके पर पहुंचकर जली हुई दुकानों का जायजा लिया और नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने की बात कही।

घटना स्थल पर एसडीएम मिथिलेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, मंडी इंस्पेक्टर इफ्तिखार अहमद समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा। मंडी में आग लगने की इस घटना से व्यापारियों में गहरा आक्रोश और चिंता व्याप्त है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.