- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP School Closed: 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, शीतलहर से राहत
UP School Closed: 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 8 तक के स्कूल, शीतलहर से राहत
लखनऊ। कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। यह आदेश अब सभी स्कूलों पर लागू होगा, जिससे छोटे बच्चों को सर्दी में स्कूल जाने की परेशानी से राहत मिलेगी।
ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति
समय में बदलाव और अन्य निर्देश
जिन स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संभव नहीं हैं, वे सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही कक्षाएं संचालित करेंगे। ठंड के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों में हीटर जैसी सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। बच्चों को खुले में बैठाने की मनाही की गई है। साथ ही, स्कूल यूनिफॉर्म पहनने की अनिवार्यता को भी समाप्त कर दिया गया है।
ठंड का कहर और धूप से राहत
पिछले दस दिनों से लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। ठंड का असर न केवल इंसानों बल्कि पशु-पक्षियों पर भी देखा जा रहा है। हालांकि, शुक्रवार रात की सर्दी के बाद शनिवार सुबह निकली धूप ने राजधानीवासियों को थोड़ी राहत दी।
दो दिन बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी
मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना जताई है। पश्चिमी विक्षोभ और पुरवाई हवाओं के असर से प्रदेश के पूरब से पश्चिम तक बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही, 38 जिलों में गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी भी जारी की गई है।