- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: लिफ्ट में फंसने से किशोर की मौत, शोरूम में सफाईकर्मी के रूप में कर रहा था काम
Lucknow News: लिफ्ट में फंसने से किशोर की मौत, शोरूम में सफाईकर्मी के रूप में कर रहा था काम
लखनऊ। राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीय किशोर की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनी नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद किशोर का शव बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
लिफ्ट के दरवाजे में फंसा पैर
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे शरद लिफ्ट से तीसरी मंजिल से नीचे आ रहा था। इसी दौरान उसका पैर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया। हादसे में शरद गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
शोरूम में करता था सफाई का काम
यह हादसा सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक पांच मंजिला बिल्डिंग में हुआ। इस बिल्डिंग के मालिक लखीमपुर के गोला गोकरणनाथ निवासी सुरेश अग्रवाल हैं। बिल्डिंग में अशोक लीलैंड के वाहन शोरूम और एजेंसी का संचालन हो रहा है, जहां शरद सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत था।
लिफ्ट से निकालने में हुआ विलंब
घटना के बाद लिफ्ट मैन अनिल प्रजापति को सूचना दी गई, जिन्होंने लिफ्ट का निरीक्षण किया और पाया कि शरद दूसरी मंजिल पर फंसा हुआ है। इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को बुलाया गया। दमकल कर्मियों ने काफी कोशिशों के बाद शरद को लिफ्ट से बाहर निकाला और तुरंत लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों में शोक का माहौल
इस हादसे से शरद के परिवार में शोक व्याप्त है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और लिफ्ट के रखरखाव में लापरवाही के पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।