- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- UP Crime News: झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार
UP Crime News: झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime News: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में गुरुवार शाम झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जब मजदूरों को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने न सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि पुलिसकर्मियों को मारने के लिए दौड़ा लिया। मौके पर स्थानीय लोगों को आते देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
स्थानीय लोगों के मौके पर पहुंचने पर हमलावर धमकाते हुए भाग निकले। पूछताछ में आरोपियों की पहचान कौशल, कल्लू उर्फ राजू और नंद किशोर के रूप में हुई। पीड़ित हेड कांस्टेबल ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी कौशल सीतापुर के सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव का निवासी है, जबकि कल्लू उर्फ राजू सेखनापुर और नंद किशोर असरापुर, लहरपुर (सीतापुर) के रहने वाले हैं।