- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- कठौता की झील में मिली UP-112 कर्मी प्रियंका की लाश, दोस्त प्रियांशु हिरासत में, कमरे से जुड़ा बड़ा ख...
कठौता की झील में मिली UP-112 कर्मी प्रियंका की लाश, दोस्त प्रियांशु हिरासत में, कमरे से जुड़ा बड़ा खुलासा

लखनऊ। चिनहट इलाके की कठौता झील में रविवार दोपहर एक युवती का शव उतराता मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच के दौरान युवती की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका कनौजिया के रूप में की है, जो UP-112 में टेलीकॉलर के पद पर कार्यरत थी। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतका के दोस्त को लिया हिरासत में
प्रियंका के कमरे में मौजूद था एक और युवक
प्रियांशु ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात वह प्रियंका से मिलने उसके कमरे पर गया था। लेकिन वहां पहले से ही एक अन्य युवक मौजूद था, जो उसे देखकर तुरंत चला गया। प्रियांशु भी उसके पीछे-पीछे गया, लेकिन जब वह वापस लौटा तो प्रियंका अपने कमरे में नहीं थी।
इसके बावजूद प्रियांशु ने न तो प्रियंका को तलाशने की कोशिश की और न ही किसी को सूचना दी। इस खुलासे के बाद पुलिस प्रियंका और प्रियांशु की कॉल डिटेल खंगाल रही है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही प्रियंका की मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या प्रियंका ने खुदकुशी की या फिर उसकी हत्या की गई।