- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: होटल में मां और बहनों की निर्मम हत्या, आरोपी ने वीडियो में कबूला गुनाह
लखनऊ: होटल में मां और बहनों की निर्मम हत्या, आरोपी ने वीडियो में कबूला गुनाह
लखनऊ। नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के होटल शरणजीत में एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे अरशद ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य कृत्य के बाद अरशद ने 6 मिनट 54 सेकंड का एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपनी मां और बहनों को मारने की वजह बताई। आरोपी ने कहा कि उसने उनकी "इज्जत बचाने" के लिए यह कदम उठाया।
वीडियो में कबूल किया गुनाह
पिता के साथ मिलकर की हत्या
अरशद ने वीडियो में बताया कि उसने अपने पिता मोहम्मद बदर के साथ मिलकर मां आसमां (46), और बहनों आलिया, अक्क्षा, अल्शिफ और राहीमीन की हत्या की। पहले उनका गला घोंटा, फिर हाथ की नसें काट दीं। उसने बताया कि वह अपनी बहनों को "बाजार में बिकता हुआ" नहीं देख सकता था।
अजमेर शरीफ ले जाने का बहाना
अरशद ने कहा कि वह परिवार को अजमेर शरीफ ले गया और लौटने के बाद होटल में ठहरा। देर रात उसने पिता के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।
परेशानी का कारण बताए बस्ती के लोग
अरशद ने अपने वीडियो में मोहल्ले के कुछ लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उसने कहा कि ये लोग उसका घर कब्जा चुके हैं और परिवार को 10-15 दिन से भटकने पर मजबूर कर दिया। उसने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
धर्म परिवर्तन की बात कही
अरशद ने यह भी खुलासा किया कि उसका परिवार इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपनाना चाहता था। उसने दावा किया कि बस्ती के लोगों और भू-माफियाओं ने ऐसा नहीं होने दिया।
पिता को रेलवे स्टेशन छोड़कर थाने पहुंचा
हत्या के बाद अरशद ने अपने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ा और थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। थाने में उसने कहा, "मैं गुनहगार हूं, मुझे सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मेरे परिवार को परेशान करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।"
अपर पुलिस आयुक्त रवीना त्यागी ने बताया कि अरशद के पिता की तलाश जारी है। आरोपी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के लिए संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह घटना न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज में व्याप्त गंभीर समस्याओं की ओर भी इशारा करती है। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।