लखनऊ: रिश्वत मामले में लेखपालों का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, मजिस्ट्रेटी जांच की मांग

लखनऊ। सरोजनीनगर में रिश्वत लेते पकड़े गए लेखपाल के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में तहसील के सभी लेखपाल लामबंद होकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उपशाखा सरोजनीनगर के बैनर तले धरने पर बैठ गए हैं। गुरुवार को तहसील परिसर में संगठन अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में लेखपालों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया।

धरने पर बैठे लेखपालों का कहना है कि उनके सहकर्मी बिन्देश कुमार रावत को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। उनका आरोप है कि बिन्देश ने सतर्कता अधिष्ठान के एक कर्मचारी को सरकारी भूमि पर अवैध प्लॉटिंग करने से रोका था, जिसके बाद उन्हें फंसाने की धमकी दी गई थी। इस बारे में बिन्देश ने सरोजनीनगर एसडीएम को पहले ही सूचना दी थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं हुई। लेखपाल संघ ने इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग की है।

यह भी पढ़े - कानपुरः तीन तलाक के बाद पत्नी को टॉयलेट क्लीनर पिलाने का आरोप, 30 लाख दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला

गौरतलब है कि 31 दिसंबर को एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल बिन्देश कुमार रावत को एक किसान से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, यह रकम किसान की जमीन की पैमाइश के लिए मांगी गई थी। इस घटना के बाद तहसील में लेखपाल संघ के बीच आक्रोश व्याप्त है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.