- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- पारस्परिक स्थानांतरण पोर्टल में तकनीकी खामी, शिक्षक नहीं कर पा रहे आवेदन
पारस्परिक स्थानांतरण पोर्टल में तकनीकी खामी, शिक्षक नहीं कर पा रहे आवेदन

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए पारस्परिक स्थानांतरण की प्रक्रिया तकनीकी दिक्कतों की वजह से बाधित हो गई है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 2024-25 सत्र के लिए 2 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन पोर्टल पर लगातार आ रही तकनीकी समस्याओं के चलते बड़ी संख्या में शिक्षक अब तक फॉर्म ही नहीं भर पाए हैं।
शिक्षकों का कहना है कि पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद ‘फाइनल सबमिट’ का विकल्प काम नहीं कर रहा है, जिससे वे आवेदन पूरा नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों के शिक्षक तो नेटवर्क की समस्याओं से भी जूझ रहे हैं, जिससे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया उनके लिए और मुश्किल हो गई है।
विभाग ने आश्वासन दिया है कि एनआईसी की तकनीकी टीम इस खामी को जल्द दूर करेगी, लेकिन तब तक आवेदन प्रक्रिया में देरी होना तय है।
शिक्षकों की मांग है कि जब पोर्टल ठीक से काम ही नहीं कर रहा तो आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई जाए, ताकि सभी को अपना स्थानांतरण आवेदन समय पर पूरा करने का अवसर मिल सके।
अब देखना यह है कि विभाग कब तक तकनीकी समस्या का समाधान कर पाता है और शिक्षकों को राहत मिलती है या नहीं।