क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत

प्रयागराज: वाराणसी क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर तरुण कुमार पांडे ने रविवार शाम खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित म्योर रोड की है, जहां वह पिछले कुछ वर्षों से अपने मकान में रह रहे थे।

मूल रूप से गोंडा जिले के नवाबगंज निवासी तरुण पांडे पिछले चार महीने से मेडिकल अवकाश पर थे और घर पर ही रह रहे थे। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त वह घर में अकेले थे। उनकी पत्नी पूनम पांडे इस समय बेंगलुरु में अपने बेटे ईशान के पास हैं।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: घर से नाराज होकर निकली लड़की, गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर मिली, GRP ने परिजनों के हवाले की

रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे घर के भीतर से गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो पाया कि इंस्पेक्टर तरुण ने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मार ली थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.