आउटसोर्सिंग कर्मियों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, बनेगा विशेष निगम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के शोषण को खत्म करने के लिए सरकार एक विशेष आउटसोर्सिंग निगम का गठन करेगी। इस निगम के जरिए कर्मचारियों का वेतन सीधे उनके खाते में जाएगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी और समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित होगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए BC सखी योजना

सीएम योगी ने BC सखी योजना की सफलता का जिक्र करते हुए बताया कि अब तक 39,556 BC सखियों के जरिए 31,103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया है। इस प्रक्रिया से 84.38 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित हुआ है। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का एक प्रभावी माध्यम बन रही है।

यह भी पढ़े - Deoria News: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर देवरिया में विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

लखपति महिला योजना से लाखों को मिला फायदा

प्रदेश में लखपति महिला योजना के तहत अब तक 31 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चिन्हित किया गया है। इनमें से 2 लाख से ज्यादा महिलाएं पहले ही लखपति की श्रेणी में पहुंच चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना का ऐलान

प्रदेश की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 'रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना' शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना और उनकी सुविधा को बढ़ाना है।

इन घोषणाओं से स्पष्ट है कि योगी सरकार प्रदेश के युवाओं, महिलाओं और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हित में बड़े सुधारात्मक कदम उठा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.