Deoria News: सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर देवरिया में विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

देवरिया। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर दिनदहाड़े पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस जघन्य घटना के विरोध में नेशनल प्रेस यूनियन यूपी के प्रदेश अध्यक्ष विपुल कुमार तिवारी की अगुवाई में विभिन्न पत्रकार संगठनों ने मंगलवार को भाटपार रानी तहसील परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विपुल कुमार तिवारी ने मांग की कि सरकार हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और मृतक पत्रकार के परिवार को मुआवजा तथा एक आश्रित को सरकारी नौकरी दे।

यह भी पढ़े - सीएम योगी ने उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को दी गैस सब्सिडी, कहा- होली और रमजान पर मिलेगा मुफ्त सिलेंडर

सैकड़ों पत्रकारों ने लिया भाग

इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों पत्रकार शामिल हुए और सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.