लखनऊ: फुटपाथ पर सोते मिले लोग, अधिकारियों ने भेजा रैन बसेरों में

लखनऊ। प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा खुले आसमान और फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने के आदेश मातहतों ने अनसुना कर दिए। मंगलवार देर रात मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार जब निरीक्षण पर निकले, तो कई लोग फुटपाथ पर सोते हुए मिले। अधिकारियों ने तुरंत सभी को रैन बसेरों में भेजने के साथ कंबल वितरित किए।

पिछले सप्ताह दिए गए थे निर्देश

प्रमुख सचिव राजस्व और राहत आयुक्त ने बीते सप्ताह यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने भी यही निर्देश जारी किए थे, लेकिन निरीक्षण के दौरान हालात इसके विपरीत पाए गए।

यह भी पढ़े - महाकुंभ 2025: 13 वर्षीय किशोरी बनी साध्वी, माता-पिता ने किया बेटी दान

निरीक्षण में सामने आई लापरवाही

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने मंगलवार रात लालबाग, कैसरबाग बस अड्डा, अमीनाबाद, चारबाग समेत विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान बापू भवन सचिवालय के सामने कई लोग फुटपाथ पर सोते हुए मिले। अधिकारियों ने तुरंत नगर निगम को इन लोगों को रैन बसेरों में भेजने और कंबल प्रदान करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों का देर रात अभियान

मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने शहर के अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण किया और ऐसे लोगों को ढूंढकर उन्हें राहत पहुंचाई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.