- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: पत्नी ने चाकू मारकर की पति की हत्या, साक्ष्य मिटाने की कोशिश, गिरफ्तार
Lucknow News: पत्नी ने चाकू मारकर की पति की हत्या, साक्ष्य मिटाने की कोशिश, गिरफ्तार

लखनऊ। इंदिरानगर बी-ब्लॉक निवासी शावेज (42) की पत्नी रजिया ने घरेलू विवाद के बाद चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। आरोप है कि वारदात के बाद रजिया ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश की और ससुराल के लोगों के साथ मिलकर हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने जांच के बाद आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
घरेलू विवाद के बाद वारदात
परिजनों ने तुरंत शावेज को शेखर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान शावेज की मौत हो गई।
साक्ष्य मिटाने का आरोप
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच की और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। जांच के दौरान पुलिस को कमरे में खून साफ किए जाने के निशान मिले। इसके अलावा वॉशबेसिन में खून से सना चाकू बरामद हुआ। पुलिस को खून से सने कपड़े, बेडशीट, रुई और गोभी के पत्ते भी मिले।
हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश
आरोपी रजिया ने पुलिस, डॉक्टरों और ससुरालवालों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि विवाद के दौरान शावेज बॉक्स के कोने से टकराकर गिर गया, जिससे उसे गहरी चोट लग गई। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में रजिया ने कबूल किया कि उसने ही शावेज के सीने में चाकू मारा था।
शाम को साथ घूमने गए थे, फिर हुआ विवाद
परिजनों के अनुसार, शावेज और रजिया के बीच अक्सर विवाद होते थे, लेकिन कुछ देर बाद मामला शांत हो जाता था। शुक्रवार शाम 6 बजे दोनों साथ में घूमने भी गए थे और सबकुछ सामान्य लग रहा था। लेकिन घर लौटने के बाद किसी बात पर फिर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ गया कि हत्या तक पहुंच गया।
पोस्टमॉर्टम रोकने की कोशिश
घटना के बाद रजिया के मायके वाले लोहिया अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना देने और पोस्टमॉर्टम कराने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, शावेज के पिता मोहम्मद रफीक की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।