Jaunpur News: मरुधर एक्सप्रेस में उठा धुआं, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

Jaunpur News: जोधपुर से वाराणसी तक जाने वाली 14854 मरुधर एक्सप्रेस में मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब ट्रेन जौनपुर जंक्शन से वाराणसी की ओर रवाना हुई और जफराबाद के पास जनरल बोगी से अचानक धुआं निकलने लगा।

घटना सुबह 8:44 बजे की है, जब लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही रेलवे इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ब्रेक में आई खराबी को सही किया, जिसके बाद ट्रेन को वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़े - Bijnor News: चार दिन से लापता युवती की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

मरुधर एक्सप्रेस सुबह 7:50 बजे जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर रुकी थी और 8:27 बजे वाराणसी की ओर रवाना हुई। जफराबाद स्टेशन के पास जनरल कोच के पहिए जाम हो गए, जिससे ब्रेक शू में घर्षण के कारण धुआं उठने लगा।

गार्ड की सूचना पर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और सुबह 9:02 बजे ट्रेन को धीमी गति से जफराबाद स्टेशन तक ले जाया गया। जांच के बाद जब सबकुछ ठीक पाया गया, तब ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

रेलवे पथ निरीक्षक नवीन राय ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनों में अचानक ब्रेक लगाने से ब्रेक शू जाम हो जाते हैं, जिससे रगड़ के कारण धुआं उठता है। यह कोई गंभीर तकनीकी समस्या नहीं थी, इसे सही करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

यात्रियों में मची हलचल, सभी सुरक्षित

घटना के दौरान ट्रेन में बैठे यात्री परेशान हो गए, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वस्त किया कि यह एक सामान्य तकनीकी दिक्कत थी, जिसे तुरंत ठीक कर लिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.