Lucknow News: पुलिस चौकी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस रही मूकदर्शक

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाने के इंदिरानगर सेक्टर-19 पुलिस चौकी में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। इस दौरान पुलिस कर्मी एक पक्ष की महिला को बचाते नजर आए, लेकिन आधे घंटे तक चौकी के अंदर हंगामा जारी रहा। विवाद के दौरान असलहा छीनने की कोशिश का भी आरोप लगा है। मौके पर एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

कार खरीदने के विवाद से शुरू हुआ मामला

ट्रांसपोर्टर फरीद अली ने बताया कि इनोवा कार बेचने को लेकर विपिन सिंह से बातचीत हुई थी। फरीद ने विपिन को कार दिखाने के लिए मुंशी पुलिया बुलाया। विपिन चार-पांच लोगों के साथ पहुंचे। कार की चाभी लेकर टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी ले गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। फोन करने पर विपिन ने गाड़ी वापस देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े - Mahakumbh 2025: सनातन धर्म की रक्षा के लिए 100 से अधिक महिलाओं को नागा दीक्षा, तीन विदेशी भी शामिल

वहीं, विपिन सिंह ने आरोप लगाया कि मामला कार खरीदने के लेन-देन का नहीं बल्कि एक प्लॉट को लेकर विवाद का था। उनका कहना है कि कार बेचने को लेकर समझौता हो चुका था, लेकिन दोनों पक्षों में बहस बढ़ने के बाद मामला बिगड़ गया।

पुलिस चौकी में बढ़ा बवाल

पुलिस ने दोनों पक्षों को सेक्टर-19 पुलिस चौकी बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से वकील की वेषभूषा में कुछ लोग पहुंचे और विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बीच मारपीट शुरू हो गई।

असलहा छीनने का आरोप

फरीद ने आरोप लगाया कि विपिन ने चौकी में पुलिस के सामने गाली-गलौज और धमकी दी। इस दौरान एक महिला गाड़ी से उतरी और पिस्तौल लाकर विपिन को थमा दी। महिला ने कहा, "इन्हें गोली मार दो।" दूसरी ओर, विपिन ने कहा कि पिस्तौल उनकी कमर में लगी थी, जिसे दूसरे पक्ष ने जबरन छीन लिया।

घटना की सूचना मिलने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और मामले को शांत कराया गया। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर जांच शुरू की गई। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Hardoi News: चलती बस में चेन छीनने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार Hardoi News: चलती बस में चेन छीनने वाली महिला गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
हरदोई। चलती बस में महिला यात्री के गले से चेन छीनने वाली एक शातिर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर...
फतेहपुर: धर्म परिवर्तन का आरोप, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, ग्रामीणों में हड़कंप
Kolkata Rape Case: दोषी को उम्रकैद पर ममता बनर्जी ने जताई नाराज़गी, कहा- ‘केस हमारे पास होता तो मिलती फांसी की सजा’
Pilibhit News: प्रेमी की खातिर छोड़ा पति, फिर प्रेमी ने भी तोड़ी आस, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
Ballia News: बलिया एसपी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.