- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: पुलिस चौकी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस रही मूकदर्शक
Lucknow News: पुलिस चौकी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस रही मूकदर्शक
लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाने के इंदिरानगर सेक्टर-19 पुलिस चौकी में सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले। इस दौरान पुलिस कर्मी एक पक्ष की महिला को बचाते नजर आए, लेकिन आधे घंटे तक चौकी के अंदर हंगामा जारी रहा। विवाद के दौरान असलहा छीनने की कोशिश का भी आरोप लगा है। मौके पर एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह समेत अन्य पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
कार खरीदने के विवाद से शुरू हुआ मामला
वहीं, विपिन सिंह ने आरोप लगाया कि मामला कार खरीदने के लेन-देन का नहीं बल्कि एक प्लॉट को लेकर विवाद का था। उनका कहना है कि कार बेचने को लेकर समझौता हो चुका था, लेकिन दोनों पक्षों में बहस बढ़ने के बाद मामला बिगड़ गया।
पुलिस चौकी में बढ़ा बवाल
पुलिस ने दोनों पक्षों को सेक्टर-19 पुलिस चौकी बुलाकर मामला सुलझाने की कोशिश की। इसी दौरान एक पक्ष की ओर से वकील की वेषभूषा में कुछ लोग पहुंचे और विवाद बढ़ गया। दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप के बीच मारपीट शुरू हो गई।
असलहा छीनने का आरोप
फरीद ने आरोप लगाया कि विपिन ने चौकी में पुलिस के सामने गाली-गलौज और धमकी दी। इस दौरान एक महिला गाड़ी से उतरी और पिस्तौल लाकर विपिन को थमा दी। महिला ने कहा, "इन्हें गोली मार दो।" दूसरी ओर, विपिन ने कहा कि पिस्तौल उनकी कमर में लगी थी, जिसे दूसरे पक्ष ने जबरन छीन लिया।
घटना की सूचना मिलने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया और मामले को शांत कराया गया। दोनों पक्षों को थाने ले जाकर जांच शुरू की गई। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।