Lucknow News: मोहनलालगंज हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम, कार और पिकअप की टक्कर में सात घायल

लखनऊ: लखनऊ-रायबरेली रोड पर सोमवार को होंडा कार और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिससे हाईवे पर तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हादसा कनकहा स्थित सरदार पटेल इंस्टिट्यूट के सामने हुआ। जानकारी के अनुसार, पिकअप रायबरेली से रॉन्ग साइड में लखनऊ की ओर आ रही थी, जिससे यह टक्कर हुई।

घटना में सात लोग घायल, दो की हालत गंभीर

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। कार चालक के सिर और पैर में गहरी चोट लगी, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कार में पांच और पिकअप में दो लोग सवार थे, जिनमें कुल सात लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: शांतिभंग के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल चुकी है और जाम खुलवा दिया गया है।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

हादसे की सूचना मिलते ही कनकहा हॉस्पिटल के डॉक्टर गिरजा शंकर मिश्रा ने तुरंत अस्पताल के स्टाफ को मौके पर भेजा। घायलों को स्ट्रेचर के जरिए अस्पताल लाया गया, जहां उनका निशुल्क प्राथमिक उपचार किया गया और फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान

हादसे में घायल लोगों में शामिल हैं मो. सलीम (शेखपुरा, रायबरेली), सना, आयत बानो, इरफान, प्रभात, शुभम

इन सभी का इलाज मोहनलालगंज अस्पताल में चल रहा है। दो घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल रेफर किया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.