- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: सास की फटकार से आहत विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
Ballia News: सास की फटकार से आहत विवाहिता ने जहर खाकर दी जान

बलिया। यूपी के बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव में होली के दिन एक विवाहिता ने सास की फटकार से आहत होकर जहर खा लिया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
होली खेलते समय हुआ विवाद
होली के दिन धनवती ने अपने ससुर को रंग लगा दिया, जिससे उसकी सास नाराज हो गईं और उसे फटकार लगा दी। यह विवाद इतना बढ़ गया कि धनवती ने गुस्से में आकर रविवार को जहर खा लिया।
इलाज के दौरान हुई मौत
परिजनों ने धनवती की बिगड़ती हालत देख उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां से गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मायका पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। यदि कोई शिकायत मिलती है, तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।