Lakhimpur Kheri News: गला दबाकर की गई थी कौशल्या देवी की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि

लखीमपुर खीरी। कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र के गांव बनवीरपुर निवासी कौशल्या देवी (40) की गला दबाकर हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। गन्ने के खेत में शनिवार को बरामद उनके शव का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच में तेजी ला दी है।

कौशल्या देवी पिछले आठ दिनों से लापता थीं। परिवार के सदस्य उनकी लगातार तलाश कर रहे थे। शनिवार दोपहर उनका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पर सीओ निघासन महक शर्मा और कोतवाल अमित सिंह भदौरिया मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को वहां से शराब की बोतल के रैपर समेत अन्य साक्ष्य मिले, जो घटना में एक से अधिक लोगों की मौजूदगी की ओर इशारा कर रहे थे।

यह भी पढ़े - Lucknow News: 12 कबाड़ की दुकानों में आग, 3 दमकल गाड़ियों से पाया काबू

रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी। शव गांव पहुंचने पर परिवार में मातम छा गया। परिवार ने कौशल्या देवी का अंतिम संस्कार कर दिया है।

पुलिस अब घटनास्थल से मिले सबूतों और अन्य जानकारी के आधार पर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.