Lucknow News: लखनऊ के होटल में विदेशी युवती का शव मिलने से सनसनी

लखनऊ: विभूतिखंड इलाके के एक होटल में विदेशी युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। यह घटना 11 मार्च 2025 की है, जब होटल प्रबंधन ने 112 नंबर पर सूचना दी कि रूम नंबर 109 में एक महिला अचेत अवस्था में पाई गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस और फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में पता चला कि इस कमरे में पहले सतनाम सिंह नाम का युवक और एक विदेशी महिला EGAMBERDIEVA ZEBO ठहरे थे। सतनाम 5 मार्च को होटल छोड़ चुका था, जिसके बाद महिला अकेली रह गई थी।

यह भी पढ़े -  Moradabad News: 'योगी जी, अपने मंत्री और विधायक की जुबान पर लगाम लगाएं, वरना...' - सपा सांसद एसटी हसन

होटल स्टाफ ने जब कमरे की जांच की, तो महिला बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी मिली। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर आरएमएल अस्पताल भेज दिया गया।

फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और महिला की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.