Lucknow News: छात्रा से छेड़छाड़ और तेजाब फेंकने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR

लखनऊ, हजरतगंज: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक छात्रा से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

मूल रूप से महाराजगंज जिले की रहने वाली युवती हजरतगंज क्षेत्र में रहकर कोचिंग के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। छात्रा ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे तबियत खराब होने के कारण अल्का तिराहे के पास स्थित मेडिकल स्टोर से दवा लेने निकली थी। तभी साहू सिनेमा के पास सिद्धार्थ नगर, देवपुर निवासी मोइन खान ने उसे रोक लिया और छेड़छाड़ शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: स्वागत समारोह में BEO दुर्गा प्रसाद सिंह बोले - अधिकारी के कठोर शब्द भी आपके भले के लिए होते हैं

छात्रा के अनुसार, जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और धमकी दी। पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू किया, जिससे नाराज़ होकर युवक ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। मौके पर भीड़ जुटने लगी, तो आरोपी ने तेजाब फेंकने और चेहरा खराब करने की धमकी भी दे डाली।

हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता पूर्व परिचित हैं और उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर रविवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Railway News: एक मई से यह विशेष ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी Railway News: एक मई से यह विशेष ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए चलेगी
वाराणसी : ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा 04018/04017 आनन्द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्द...
Lakhimpur Kheri News: ओवरब्रिज पर बाइकों की टक्कर में युवा व्यापारी की मौत, एक गंभीर घायल
वंदे भारत का विस्तार: बलिया और गाजीपुर के लिए रेलवे की बड़ी घोषणा
Ballia News: बलिया बीएसए का खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ा संदेश, प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की चेतावनी
Lucknow News: आशियाना में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम टीम पर पथराव, ट्रक ड्राइवर घायल

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.