Ballia News: स्वागत समारोह में BEO दुर्गा प्रसाद सिंह बोले - अधिकारी के कठोर शब्द भी आपके भले के लिए होते हैं

रेवती (बलिया)। बीआरसी रेवती पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, ब्लॉक रेवती द्वारा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) दुर्गा प्रसाद सिंह का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राशि संघ रेवती के ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि आपके जैसा ऊर्जावान और अनुभवी अधिकारी ब्लॉक में होना हम सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है।

सुनील कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक को 'निपुण' बनाने के लिए सभी विद्वान शिक्षक साथी जी-जान से जुटे हैं और आपके नेतृत्व में इसमें और तेजी आएगी।

यह भी पढ़े - Ballia News : बलिया के 150 गांवों में बिजली ठप, भीषण गर्मी से लोग बेहाल

अपने स्वागत से अभिभूत खंड शिक्षा अधिकारी दुर्गा प्रसाद सिंह ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभागीय कार्यों के निष्पादन को प्राथमिकता बनाकर ब्लॉक को जनपद में शीर्ष पर लाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा, "जब अधिकारी आपको कुछ सिखाता है या कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के लिए कठोर शब्दों का प्रयोग करता है, तो समझिए वह आपके और विभाग के भले की बात कर रहा है।"

स्वागत समारोह में पीकू सिंह, राजीव सिंह, प्रभात सिंह, लल्लन राम, जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राजन गुप्ता, मुश्ताक अहमद, फिरोज आलम, गायत्री देवी, अनिल सिंह, दिलेश्वर सिंह समेत सैकड़ों प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय रजौली पश्चिम के प्रधानाध्यापक विजय कुमार सिंह ने किया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.