Lucknow News: पीडीए चौपाल में चर्चा, लोकतंत्र का भविष्य पीडीए

लखनऊ। मोहनलालगंज के ग्राम मानखेड़ा कनकहा में सेक्टर स्तरीय पीडीए चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। चौपाल में वंचित समाज पर हो रहे उत्पीड़न और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदान पर चर्चा की गई।

वंचित समाज पर बढ़ते अत्याचार और सरकार की नीतियों पर सवाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के खिलाफ अन्याय और अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। थानों और तहसीलों में प्रभुत्वशाली वर्ग का दबदबा है, जिससे न्याय की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां किसान और नौजवान विरोधी हैं, जिससे प्रदेश और समाज का विकास बाधित हो रहा है।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: आग से दो भाइयों के घर जलकर राख

उन्होंने कहा कि संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं की निष्पक्षता खत्म हो रही है और असमानता लगातार बढ़ रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, जो गंभीर चिंता का विषय है।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए पीडीए जरूरी

उन्होंने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही लोकतंत्र का भविष्य है और इसे मजबूत करने की आवश्यकता है। चौपाल के आयोजक जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव और जितेंद्र कुमार यादव बाबू ने सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत और अभिनंदन किया।

पूर्व मंत्री देवकली प्रसाद रावत ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की रक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत ने कहा कि सभी को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी।

शिक्षा और रोजगार के निजीकरण पर विरोध

समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि शिक्षा महंगी हो गई है और नौकरियों का तेजी से निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा द्वारा सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र के अंत की शुरुआत बताया।

चौपाल में बड़ी संख्या में लोग शामिल

पीडीए चौपाल की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने की। इस अवसर पर अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव श्रवण यादव, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद सलिल, विजय कुमार, अजीत सिंह यादव, राजकुमार यादव, भरत यादव, राज किशोर रावत, अरविंद गौतम, उमेश यादव, मोहम्मद रईस, राजू कुरैशी, नवनीत सिंह, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह, विजय सिद्धार्थ, धर्मवीर पासवान, हरीशंकर रावत, मोहम्मद हनीफ, सुभाष गुप्ता, बरजोर यादव, भोला लोधी, सुरेश कश्यप, लाल बहादुर यादव, शिवम यादव गोलू, विनोद वर्मा, अमरेंद्र सिंह यादव, कमलेश यादव, मुकेश रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

चौपाल में लोकतंत्र, संविधान की रक्षा और वंचित समाज के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए पीडीए को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.