Lakhimpur Kheri News: आग से दो भाइयों के घर जलकर राख

Lakhimpur Kheri News: थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव चिरकुआ में भीषण आग लगने से दो सगे भाइयों के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस आगजनी में घर में रखा नगदी सहित सारा सामान खाक हो गया, जिससे अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। आग लगने की असली वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।

गांव चिरकुआ निवासी बाबूराम और उनके भाई लालाराम का घर पास-पास था। घटना के समय दोनों भाई खेतों में काम करने गए थे, जबकि घर में सिर्फ महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। अचानक उनके घर में आग भड़क उठी, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि उस समय तेज हवा नहीं चल रही थी, जिससे आग और ज्यादा नहीं फैल सकी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक लिया।

यह भी पढ़े - Prayagraj News: हाईकोर्ट का फैसला, जेल में बंद कर्मचारी को वेतन नहीं मिलेगा

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। इस अग्निकांड में घर का सारा सामान, जिसमें दाल, चावल, आटा, कपड़े आदि शामिल थे, जलकर नष्ट हो गया। बाबूराम ने होली के त्योहार के लिए बच्चों के कपड़े खरीदने को तीन हजार रुपये संभालकर रखे थे, जो इस आग में जल गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.